कोर्ट ने दिया जेल हिरासत में रखने का निर्देश

कोलकाता। जब मानवाधिकार की रक्षा करने वाला कथित मानवाधिकार कर्मी ही उत्पीड़न व पुलिस कर्मी पर हमले का आरोपी हो तो आमलोगों की मानवाधिकार की रक्षा कैसे होगी यह एक बड़ा सवाल है। गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने सीपीडीआर से जुड़े एक मानवाधिकार कर्मी शेख मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सीपीडीआर के गार्डेनरीच शाखा के अध्यक्ष शेख मोइनुद्दीन के खिलाफ उसकी पत्नी ने उत्पीड़न का मामला किया था। आरोप है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा की उसकी पत्नी के शरीर से खून निकलने लगे। पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि जब स्थानीय पुलिस शेख मोइनुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिये उसके घर धानखेती गई तो आरोप है कि उसने पुलिस के सब इंस्पेक्टर एस के मंडल के साथ गाली गलौज की और उल्टे पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की व उन्हें धक्का देकर भाग जाने को कहा और धमकी दी की उसकी गिरफ्तारी का परिणाम बूरा होगा। ऐसे में पुलिस ने मोइनुद्दीन को गिरप्तार कर लिया।आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट द्वारा उसे जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है। इधर मामले पर धानखेती के कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी अक्सर लोगों पर मानवाधिकार पदाधिकारी होने की धौंस जमाता था।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •