रौनक कुमार शंकर

पश्चिम मेदिनिपुर। लगता है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली जारी रहेगी और मरीज के मौत के बाद अस्पतालों में हंगाम व तोड़फोड़ की घटनाएं घटती ही रहेगी। पश्चिम मेदिनिपुर जिले के डेबरा इलाके के एक नर्सिंग होम में आज एक मरीज अजय दलुई की मौत पर उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा किया व तोड़फोड़ की। इस घटना में चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। मृतक का नाम अजय दलुई जो डेबरा ब्लॉक 5/1 बाड़ागढ़ गांव का निवासी को मंगलवार रात को पेट दर्द की शिकायत पर श्रीमा नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। मृत मरीज के परिजनों का आरोप है कि आज सुबह उसकी मौत हो गई। उसके परिवारवालों का आरोप है कि चिकित्सकों ने उसे गलत इन्जेक्शन लगाया जिसके कारण मरीज की मौत हुई। ऐसे में आज सुबह स्थानीय लोगों तथा परिवार के सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए नर्सिंगहोम में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा खड़ा किया। पुलिस पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।अजय के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नर्सिंगहोम में इस लापरवाही के वजह से कई लोगों की मौत हुई है। यहां सिर्फ पैसे का खेल चलता है। इस घटना के बाद नर्सिंगहोम के मालिक प्रबीर माइती फरार हो गया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •