फिर ममतामय हुआ राज्य

जकीर अली/फिरोज आलम/जयदीप यादव/जेपी शर्मा

कोलकाता। जैसा की माना ही जा रहा था मतगणना का परिणाम ठीक वैसा ही नजर आ रहा है। बंगाल की सत्ताधारी सरकार का कब्जा ग्राम बांग्ला पर बरकरार दिख रहा है। राज्य में पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भारी जीत की ओर बढ़ रही है। दोपहर 12 बजे तक पार्टी ने 2,467 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल कर ली है। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार भाजपा ने 386 पंचायतों, माकपा ने 94 और कांग्रेस ने 33 पंचायतों में जीत हासिल की है।जबकि ताजा खबरों के अनुसार सत्ताधारी पार्टी ने लगभग 90 प्रतिशत सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है। अधिकारियों के अऩुसार तृणमूल कांग्रेस 2,683 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 231, माकपा 163 और कांग्रेस 55 ग्राम पंचायतों में आगे चल रही है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने 158 स्थानों पर जीत हासिल की है जबकि वे 163 सीटों पर आगे चल रहे हैं। पंचायत समिति के ताजा रुझानों के अनुसार तृणमूल ने 14 सीटें जीत ली हैं और वह 24 सीटों पर आगे चल रही है। खबर लिखने तक राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत की 4603 सीटों पर आगे चल रही है जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के 440 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि 34 साल से भी अधिक समय तक राज करने वाले वामदल यहां पिछड़ते दिख रहे हैं और उनके केवल 171 उम्मीदावर आगे चल रहे हैं। चौथे नंबर पर कांग्रेस है जो 50 से ज्यादा सीटों पर आगे बताई जा रही है।
दूसरी पार्टियों का अभी पंचायत समिति में खाता भी नहीं खुला है। तृणमूल कांग्रेस 24 जिला परिषदों में भी आगे चल रही है।प्रदेश में 14 मई को 621 जिला परिषद , 6,123 पंचायत समितियों और 31,802 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। सूत्रों ने बताया कि 3,358 ग्राम पंचायतों की 48,650 सीटों में से 16,814 सीटों पर, इसी तरह 341 पंचायत समितियों की 9,217 सीटों में से 3059 सीटों पर जबकि 20 जिला परिषदों की 825 सीटों में से 203 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है ।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •