कड़ी सुरक्षा के बीच 70.01 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
कई बुथों में बीमार हुआ इवीएम

फिरोज आलम
कोलकाता। कई दिनों पहले राज्य में जिस तरह से पंचायत चुनाव के दौरान खून की होली खेली गई थी उक्त तरह की सम्भावना के तहत महेशतला विधानसभा सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान व्यापक हिंसा व गड़बड़ी की जिस तरह से आशंका व्यक्त की जा रही थी वह हकिकत में नहीं बदला। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो कड़ी सुरक्षा के बीच महेशतला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुआ व यहां से चुनाव लड़ रहें राजनीतिक पार्टी के प्रार्थियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया। खबर लिखे जाने तक कुल 283 बूथों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार खबर के लिखे जाने तक शाम के पांच बजे तक 70.01 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। जबकि देर शाम तक कई बुथों पर मतदान जारी रहा। इधर मतदान के दौरान कई जगहों से तृणमूल व भाजपा कर्मियों व समर्थकों के बीच तनातनी के दृश्य देकें गये तो कई जगहों पर दोनों दलों के लोगों के बीच संघर्ष की स्थिति आई। भाजपा नेता संतोष कुमार व स्थानीय नेता सोमा ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड 17 के 79 न. बुथ में भाजपा के एजेंट मो. बसीर को तृणमूल के लोगों ने भगा दिया लेकिन सीआरपीएफ के कारण स्थिति को काबू में किया गया।भाजपा नेता संतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि तमाम जगहों पर सत्तारुढ़ पार्टी के लोगों ने तनाव पैदा करते हुए गड़बड़ी करने की कोशिश की। वैसे उपरोक्त तमाम आरोपो को तृणमूल द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया। इधर बुथ 82, 83,85, 86,87 में इवीएम में आयी खराबी के कारण समसामयिक तौर पर मतदान बाधित हुआ। जबकि करीब ढाई घंटे तक सारंगाबाद 281 बूथ पर मतदान बंद रहने के बाद फिर मतदान शुरू हुआ। सुबह 8.30 बजे इवीएम में आयी खराबी को दूर करने के बाद 157 और 202 नम्बर बूथ पर फिर से मतदान शुरू हुआ। बता दे कि विधायक कस्तूरी के निधन के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी। इस उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन और स्व. विधायक के पति दुलाल दास मैदान में हैं। भाजपा उम्मीदवार के रूप में यहां से पूर्व आईपीएस सुजीत बोस मैदान में हैं, जबकि माकपा ने प्रभात चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। तृणमूल अपनी जीत के प्रति पूरी आश्वस्त है। उनका मानना है कि तृणमूल उम्मीदवार दुलाल दास यहां से 50 हजार से भी अधिक मतों से विजयी होंगे। वहीं माकपा का कहना है कि पिछले चुनाव में शमिक लाहिड़ी मात्र कुछ हजार मतों के अंतर से कस्तूरी दास से हारे थे। इस बार वह कमी प्रभात चौधरी पूरी करेंगे।यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,48,754 है, जिसमें 1,27,178 पुरुष और 1,32,569 महिला हैं।

Spread the love
  • 15
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    15
    Shares
  •  
    15
    Shares
  • 15
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •