एक दिन अगलगी की तीन घटना

सीएम व दमकलमंत्री ने किया मदद का ऐलान

सुभाष कॉलोनी की घटना में कई झुलसे भी

कोलकाता। राज्य सह महानगर में अगलगी का दौर जहां जारी है वहीं अगलगी की एक घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि अगलगी की दूसरी  घटना बिडन स्ट्रीट में में तीसरी साल्टलेक में घटी। दमकल व पुलिस ने बताया कि उत्तर कोलकाता के पातीपुकुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास स्थित झुग्गियों में रात करीब 3 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया।लेकिन इससे पहले की कोई कुछ कर पाता आग की घटना में एक ही परिवार के दो लोगों चाचा निमाई अधिकारी व उसकी भतीजी प्रिया अधिकारी (16) की मौत जलने के कारण हो गई है। घटना में और भी कई लोगों के आग से झुलसने की सूचना है। दमकल व पुलिस सह स्थानीय सूत्रों ने बताया कि रात में आग लगने की वजह से सो रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने जल्दी जल्दी आग की लपटों को काबू करने की मशक्कत की लेकिन स्थानीय झुग्गीवासी कामयाब नहीं हो सके। आग से कम से कम 20 झोपड़ियां राख हुई है। आग के बाद मलवें व राख से दमकल कर्मियों ने दो लाशों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले एक धमाके की आवाज सुनी गई थी इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दमकल के 20 इंजनों द्वारा कम से कम चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तबतक बस्ती में मातम पसर चुका था। अगलगी में झुलसे लोगों का इलाज एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा था। दमकल का कहना है कि आग के कारण के लिीये पारें सिंक जांच की जाएगी।

वहीं इसी दिन सुबह को ही बिडन स्ट्रीट स्थित फफीरचंद लेन के एक गंजी कारखाने में आग लग गई। आग के कारण अफरा तफरी मची और स्थानीय लोगों में दहशत फैली। दमकल व लोगों ने बताया कि कारखानें में लगी आग के दौरान कारकाने में कार्यरत लोगों को निकाला गया । दमकल के 9 इंजनों द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। यहीं नहीं साल्टलेक स्थित आईटी संस्था के एक कार्यालय में भी आग लगी। आग के कारण समसामयिक तौर पर हड़कंप मचा। दमकल के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

इधर पातीपुकुर आग की घटना से प्रभावित लोगों के लिये कोलकाता नगर निगम द्वारा हर सम्भावित सहायता का ऐलान किया गया है। जबकि घटना की खबर पाकर स्थानीय पार्षद सांतनु सेन भी घटना स्थल पर पहुंचे और बताया कि राज्य की मुक्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों सहायता और मुआवजे की बात कही है। सेन ने कहा कि प्रभावित लोगों को स्थानीय दो स्कूलों में रका गया है। सीएम के अलावा दमकल मंत्री व मेयर शोभन चटर्जी ने बी पार्षद को स्थिति पर निगाह रखने से लेकर हर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि मात्र चौबीस घंटे पहले ही हवडा़ स्टेशन के फूड प्लाजा में बा आग की भीषण घटना घटी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •