नईदिल्ली।  ‘सबको चौबीसों घंटे सस्‍ती, पर्यावरण अनुकूल बिजली’ उपलब्‍ध कराने की योजना तैयार है।    भारत बिजली की निरंतर कमी वाले देश के बजाय अतिरिक्‍त बिजली वाला देश बन गया,परम्‍परागत एवं सौर ऊर्जा, पारेषण लाइनों के लिहाज से में क्षमता में रिकॉर्ड वृद्धि, बिजली की कमी अब तक के न्‍यूनतम स्तर पर।  बिजली की सुविधा से वंचित 18,452 गांवों के विद्युतीकरण के कार्य में तेजी, दूरदराज के7,779 गांवों तक बिजली पहुंचायी जा चुकी है। वर्ष 2015-16 के दौरान ‘उजाला’ के माध्‍यम से 9 करोड़ से ज्‍यादा एलईडी बल्‍ब वितरित किए गए । केंद्रीय उर्जा मंत्री पियूष गोयल नई दिल्ली में मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर उरोक्त तरह की उपलब्धियों को गिना रहे थें कि तभी बिजली चली गई।  उनकी उपलब्‍धियां गिनवाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का अयोजन किया गया था। प्रेस कांफ्रेंस में जब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल प्रत्रकारों को संबोधित करने आए तो बिजली दो बार गुल हो गई। इस दौरान पूरे देश में ऊजाला करने का वादा करने वाले पीयूष गोयल खुद 133 सेकेंड तक अंधेरे में रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •