कोलकाता। ramesh advअपने सियासती हुनर से गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की नाक में दम कर देने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब राज्य में भाजपा का सिरदर्द बढ़ाने के लिए तैयार हैं। महानगर कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात कर हार्दिक बेहद उत्साहित नजर आए। माना जा रहा है कि अब हार्दिक ममता की पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि वह 2019 में ममता की पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए भी तैयार हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से कहा कि वह 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए कैंपेन करेंगे। इस दौरान हार्दिक ने ममता को ‘लेडी गांधी’ भी संबोधित किया। हार्दिक ने दावा किया कि ममता ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का भी न्यौता दिया है। इससे तृणमूल कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। हार्दिक पटेल इन दिनों कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों से भी संपर्क बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह विपक्षी खेमे में अपनी दमदार मौजूदगी से भाजपा के खिलाफ मुहिम चलाने पर काम कर रहे हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है। लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने की तैयारी में अभी से जुटी है। तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकुल रॉय को अपनी पार्टी में एंट्री कराकर बीजेपी ने पहले ही बड़ा दांव खेल दिया है। उधर, बंगाल के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर भी किया है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •