कोलकाता। मध्य प्रदेश के ग्वालियर साइबर क्राइम पुलिस ने शातिर ठग चंदन वर्मा को इस राज्य से गिरफ्तार किया है. चंदन ने सैकड़ों लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर लाखों रुपए की ठगी की है. चंदन वर्मा बंगाल में बैठकर ठगी का नेटवर्क ऑपरेट करता था. पुलिस के मुताबिक, गिरोह ऐसे लोगों को टारगेट करता था जिनके खातों से ट्रांजैक्शन बहुत कम होता है, लेकिन उसमें अमाउंट ज्यादा है. वह उनके अकाउंट को सर्च करने के बाद उनको कॉल करता था. फिर उनसे ओटीपी नंबर मांग कर उनको अकाउंट से अपने अकाउंट में राशि का ट्रांसफर कर लेता था. पुलिस को ग्वालियर कोटेश्वर से एक शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर तफ्तीश शुरू की और जाल बिछाकर चंदन वर्मा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया. साइबर पुलिस की माने तो चंदन के एकाउंट में एक महीने में 5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ है.फिलहाल पुलिस चंदन को रिमांड पर ले रही है, जिससे उसका नेटवर्क कहां-कहां चलता है, साथ ही उस से कितने लोग जुड़े हुए हैं इसका खुलासा हो सकें.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •