चार गिरफ्तार लोगों में रोमियो गैंग का लीडर भी

कोलकाता।पश्चिम बंगाल के बैरकपुर की खुफिया पुलिस की शाखा हनी ट्रैप का सहारा लेते हुए उत्तर 24 परगना के कल्याणी एक्सप्रेसवे से बाइक चोरी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रोमियो गैंग का लीडर भी शामिल है। इसके लिए एक महिला पुलिसकर्मी की भी मदद ली गई। जगदल पुलिस स्टेशन की महिला कॉन्स्टेबल ने पहले गैंग के लोगों से फोन पर बातचीत करनी शुरू की और एक सप्ताह के अंदर दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद, उन्होंने गैंग के लीडर से गुलाब फूल लेकर कल्याणी एक्सप्रेसवे पर आने को कहा जहां पहले से पुलिस ने जाल बिछा रखा था। जैसा कि तय हुआ था संदिग्ध गैंग लीडर आनंद मंडल लाल गुलाब के साथ आया और उसके साथ उसके तीन साथी सैयद अहमद, असगर अली और अपूर्वा दास भी मौजूद थे। वे चोरी की 2 बाइक से आए थे। उन्हें देखते ही पुलिस ने कार्रवाई की और उनसे दोनों बाइक जब्त कर ली। बाइक के अलावा 45 किलोग्राम गांजा भी उनसे मिला है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि जगदल और कचरापाड़ा इलाके से कुछ बाइक चोरी हुई है।
बैरकपुर के डीसी (1) के कर्णन ने कहा, ‘शुरुआत में हमें जानकारी मिली कि गैंग में कुछ ही सदस्य हैं। हमने पहले जगदल के एक मोटरबाइक वर्कशॉप के मालिक को पकड़ा, जहां इन्होंने अपनी बाइक बेची थी। पूछताछ के बाद उसने हमें गैंग के सदस्यों का नंबर दिया।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद अधिकारियों ने एक महिला पुलिसकर्मी को एक नया सिम कार्ड दिया और उससे आनंद के साथ सामान्य तरीके से बातचीत करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने आनंद से दोस्ती कर ली और दोनों घंटों बातें करने लगे। महिला कॉन्स्टेबल ने यह दिखाने की कोशिश की कि वह उससे प्यार करने लगी है। एक सप्ताह के बाद कॉन्स्टेबल ने उसने मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद आनंद को गिरफ्तार किया गया।’

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •