*रणक्षेत्र बना डायमण्ड हार्बर*  चार गिरफ्तारों को पुलिस हिरासत*  आरोपी तृणमूल नेता सह कई के घरों में आग

सुमन साहा

डायमण्ड हार्बर/कोलकाता। मवेशी चोरी के संदेह में डायमण्ड हार्बर के हरिणडांगा में आईआईटी के एक छात्र कौशिक पुरुकास्थ की लोगों द्वारा पीटकर हत्या की घटना के बाद बुधवार दोपहर को डायमण्ड हार्बर इलाका रणक्षेत्र में बदल गया व महकमे के पश्चिमपाड़ा में कई घरों में उत्तेजित भीड़ ने तोड़फोड़ को अंजाम देकर आगजनी की । पुलिस व लोगों ने बताया कि इस दिन अचानक ही कुछ लोग उत्तेजित हो गये व लोगों ने हाथों में डंडा व अन्य हथियार लेकर छात्र हत्या के मामले के एक अन्यनन्य आरोपी व स्थानीय पंचायत के उपप्रधान व तृणमूल नेता तापस मलिक के घर पर सबसे पहले हमला बोला। तापस के नहीं मिलने पर भीड़ का गुस्सा उफन पड़ा व लोगों ने तापस के घर के साथ ही आसपास के कई लोगों के घरों में जमकर तोड़फोड़ कर आगजनी की। मामले पर बात करने पर लोगों ने आरोप लगाते हउए कहा कि तापस तृणमूल का नेता है इसलिये पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। साथ ही लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़ा किया है।

इधर स्थिती पर नियंत्रण के लिये आई व्यापक पुलिस बल पर भी लोगों ने गुस्सा उतारा व पुलिस को पिछे भी हटना पड़ा। हलांकि पुलिस ने स्थिती को खबर लिखे जाने क काबू में कर लिया था। घटना पर अपनी प्रतिक्रिया पर पूर्व मंत्री माकपा के वरिय नेता कांति गांगुली ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस शासक दल के प्रति नहीं झुके व अपनी रीढ़ को मजबूत रखे। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। वैसे मामले में गिरफ्तार चार लोगों को कोर्ट ने 13 दिन के लिये पुलिस हिरासत में रखनेका निर्देश दिया है।

ज्ञात रहे कि दक्षिण चौबीस परगना जिले के ही मंदिर बाजार के निवासी कौशिक डायमण्ड हार्बर में अक्षय तृतीय दिन अपने रिश्तेदार के पास आया था। वहां के स्थानीय लोगों ने आईआईटी के उक्त छात्र को मवेशी चोर समझ लिया और इससे पहले कि उसके रिश्तेदार कुछ कर पाते लोगों ने छात्र को पीटकर अधमरा कर दिया। छात्र को बचाने आये उसके रिश्तेदारों को भी पीटा गया। इस अश्वासन पर की छात्र के रिश्तेदार मवेशी चोरी के हर्जाने के बावद 1 लाख 30 हजार रुपये देंगे तब भीड़ रुकी। घायल छात्र को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तृणमूल का तापस मलिक का हाथ होने के आरोप के तहत कुल छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर किया व चार की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन तापस फरार बताया जा रहा है। उक्त मामले में मंगलवार से हंगामा जारी है।

फोटो-तोतन दास

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •