तृणमूल नेता सह छह के खिलाफ मामला 

कोलकाता। एक फिर दुनिया भर में कला व संस्कृति के लिये प्रसिद्ध पश्चिम बंगल में अमानवीय व बर्बर घटना घटी है। पुलिस ने बताया कि आईटीआई के एक छात्र कौशिक पुरुकायस्त को कुछ लोगों ने इसलिये पीटकर मार डाला क्यों कि लोगों को उक्त छात्र पर भैंस चोरी करने का संदेह था। मामले में तृणमूल संचालित पंचायत के उप प्रधान तापस मलिक का नाम भी आ रहा है। पुलिस तृणमूल नेता सह छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना दक्षिण चौबीस परगना जिले के डायमण्ड हार्बर के हरिणडांगा पंचायत इलाके में रात को घटी। आरोप है मंदिरबाजार के निवासी आईटीआई के छात्र कौशिक पुरुकायस्त अपने मामा के घर हरिणडांगा आया था। तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटने लगे। लोगों को संदेह था कि कौशिक ने इलाके के एक निवासी का भैंस चोरी किया है। स्थानीय लोगों ने कौशिक को पीटकर अधमराकर दिया तो उसके मामा को घटना की खबर लगी और कौशिक के मामा के घर से कई लोग घटनास्थल पर आयें और बताया कि कौशिक उनके यहां आया है और चोरी करने का सवाल ही नहीं उठता है । लेकिन बर्बरता पर उतर आये लोग किसी की बात पर यकीन नहीं करना चाहते थें। किसी तरह से कौशिक को उसके रिश्तेदार यह कर ले गये कि वह लोग चोरी के भैंस का पैसा देंगे।  एसएसकेएम अस्पताल में छात्र को लाने पर डाक्टरों ने उसे को मृत करार दिया। इधर मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है व चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  मंगलवार बार को छात्र की हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा व लोगों ने डायमण्ड हार्बर में पथावरोध कर हंगामा मचाया। बहरहाल उक्त घटना को दबाने किये कई स्तर पर कुछ दबंगों के द्वारा प्रयास भी जारी था।

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •