सिलीगुड़ी। राज्य के सिलीगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. ये हादसा नक्सलबाड़ी में देवमनी नदी के पास हुआ.बताया जा रहा है कि देर रात किरणचंद्रा चाय बागान इलाके में ये हादसा हुआ. जब ट्रेन यहां से गुजर रही थी तो रात के अंधेरे में हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे ये हादसा हुआ.हाथी की मौत के बाद बुधवार सुबह वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. साथ ही हाथी के शव के पास इलाके के लोगों का भी जमावड़ा लग गया. लोगों ने फूल-मालाएं डालकर हाथी को अंतिम विदाई दी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई हो. सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार से गुजरने वाली रेललाइन पर अक्सर हाथी आ जाते हैं और ट्रेन का शिकार हो जाते हैं.बढ़ गई हैं कि 2016 में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों की मौत पर रिपोर्ट तलब की थी.देश के कई हिस्सों में रेलवे लाइन रिजर्व फॉरेस्ट के इलाकों से होकर निकलती हैं. ऐसे में हाथियों की आवाजाही के कई रास्ते इन पटरियों के बीच होकर जाते हैं. रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में चलने वाली तकरीबन 24 फीसदी ट्रेन वाइल्ड लाइफ वाले इलाकों से होकर गुजरती हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 और 2014 में घने जंगलों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड कम रखने और रात में रिजर्व फॉरेस्ट में ट्रेनों की आवाजाही बिल्कुल कम रखने के निर्देश जारी किए थे.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •