भीषण अगलगी की घटना से दहशत

सिलीगुड़ी/कोलकाता। राज्य में अगलगी का क्रम जारी है। सिलीगुड़ी स्थित एक अस्पताल में आज सुबह आग लग गई। हादसे में एक महिला मरीज की मौत जिन्दा जलने से हो गई। राहत और बचाव कार्यों के लिए टीम मौके पर पहुंच गई हैं। लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा था। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के ‘नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में सीसीयू (कोरोनरी केयर यूनिट) में आग लगीई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं, एक महिला मरीज की मौत हो गई। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। जबकि अस्पताल से नौ मरीजों को निजी अस्पताल में भेजा गया है। बात करने पर अस्पताल के आसपास के लोगों ने बताया कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सीसीयू में आज सुबह लगभग 5 बजे आग लग गई।  जिसमें एक महिला मरीज के मौत गयी। खबर के लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियों ने आग पर फिलहाल काबू पा लिया था। बताया जा रहा है कि आग जिस समय लगी उस वक्त सीसीयू में 10 मरीज भर्ती थे। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में उन मरीजों को बाहर निकाला। हालांकि इसी दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई, जो कि इस्लामपुर निवासी बतलायी जा रही है। बता दें कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया की जिस मरीज की मौत हुई है, वह वेंटिलेटर पर थी। साथ ही उसकी स्थिति काफी नाजुक भी थी। अस्पताल ने साफ तौर पर कहा है कि इस आग की घटना में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। सीसीयू में भर्ती अन्य मरीजों को एनबीएमसीएच के बगल में  एक निजी. नर्सिंग होम में  शिफ्ट किया गया है प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताया गया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन व फायर ब्रिगेड दोनों ओर से आग लगी कि कारणों थी जांच करने की बात कही जा रही है।

Attachments area
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •