अपुष्ट खबर में 13 की मौत व 16 की हालत गंभीर

कोलकाता। एक बार फिर बंगाल में जहरीली शराब ने नौ लोगों की जान ले ली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस राज्य में जहरीली शराब के कारण मौत का कफीला थमा नहीं है। दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग और बारुइपुर थाने के बीच घोला बाजार और शिवनगर इलाके में जहरीली शराब पीकर नौ लोगों की मौत हो गई।  जबकि 16 लोगों की हालत गंभीर बतायी गई है। उन्हें कैनिंग व बारुइपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों की हालत काफी गंभीर थी उन्हें चितरंजन अस्पताल में ले जाया गया। घटना के बाद गुस्साई जनता ने देसी शराब के अड्डे में तोड़फोड़ कर दी और उसे आग के हवाले कर दिया। घटना की खबर मौके पर बारुइपुर और कैनिंग थाने की पुलिस पहुंच गई।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से यहां देसी शराब का व्यवसाय फल-फूल रहा है।बार-बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ और इसी जहरीली शराब को पीकर पिछले रविवार से अब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, जहरीली शराब पीने से कुल नौ लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को और दो लोगों पुलक नस्कर और विमल नस्कर की मौत हो गई। इसके बाद ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और गुस्साई जनता ने शराब व्यवसायी केवला गायन के अड्डे में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया।इसके अलावा शराब के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के घरों में लोगों ने तलाशी की। पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वाले कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बरूईपुर पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक अरिजित सिन्हा ने बताया कि मृतक में नकली शराब बनाने वाला भी शामिल है।बरूईपुर पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक अरिजित सिन्हा ने बताया कि मृतक में नकली शराब बनाने वाला भी शामिल है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात में शराब पीने के तुरंत बाद लोग बीमार हो गये और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया जहां पर इन लोगों की मौत हुयी।

बता दें कि जनवरी माह में पं बंगाल के बर्धवान जिले में जहरीली शराब पीने से छ लोगों की मौत हो गई थी जबकी तीस लोगों बीमार हुए थें। वर्ष 2011 में भी दक्षिण 24 परगना जिले के मोगराहाट में जहरीली शराब पीने के बाद  मरने वालों की संख्या 126 हो गई थी। जबकि इसी साल जनवरी माह में दक्षिण 24 परगना जिले के नोदाखली में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से पिछले तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो गयी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •