पुलिस पर लगा निष्क्रियता के आरोप

हावड़ा। हावड़ा कोर्ट में न्याय के लिए 12 साल की रेप पीड़िता पहुंची और न्याय के लिये गुहार लगाई है ताकि उसे न्याय मिल सके। दुष्कर्म की एक घटना के बाद उक्त पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई थी और जिसने हाल में ही एक बेटी को जन्म दिया है। अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए पीड़िता ने अदालत में याचिका जायर की है।पीड़िता ने कहा, ‘जो भी मेरे साथ हुआ, उसके बाद मैं अपनी बच्ची के भविष्य के लिए बेहद चिंतित हूं। वह भी एक लड़की है और कमजोर है। मैं चाहती हूं कि लोग उसके पिता को पहचानें। पुलिस को उसका पता लगाना ही होगा।’ लड़की के रेप का आरोप उसके कराटे टीचर और 5 अन्य लोगों ने पर है। पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों के राजनीतिक संबंध होने के कारण कोई ऐक्शन न लेने का आरोप लगया है। पीड़िता के वकील मोहम्मद फर्रुख ने बताया कि हमने आईपीसी की धारा 376(रेप) के तहत 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़िता और उसके परिवार के पास फिलहाल घर नहीं है। अपने घर वापस जाने के लिए उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत है।पीड़िता के पिता का आरोप है कि पड़ोसियों ने कंगारू कोर्ट आयोजित की और रेप का आरोप लड़की के दादा पर डाल दिया। इस इल्जाम को कुबूल न करने पर लोगों ने मिलकर पीड़िता के दादा के कान और आंख पर मुक्का मारा, उनकी तीन उंगलियां तोड़ दीं। उन्होंने कहा कि वह डीएनए टेस्ट करने के लिए तैयार हैं पर किसी ने उनकी एक न सुनी।पीड़िता के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी को ये मालूम ही नहीं था कि उसके साथ क्या हो गया है। नाबालिग के चाचा ने कहा,’वह यह सब समझने के लिए बहुत छोटी थी। जब उसे कुछ-कुछ समझ आने लगा तो कराटे टीचर ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उसके पैर में चोट लगी थी और हमें लगा शायद इसलिए वह स्कूल नहीं जा रही है।’उन्होंने बताया कि एक दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई, हम उसे अस्पताल लेकर गए तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। हावड़ा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस सुनिश्चित करेगी कि पीड़िता को न्याय मिले और पुलिस की निष्क्रियता के सभी आरोप झूठे हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •