लिंकमैन के घर से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस भी बारामद

कोलकाता। महानगर से गिरफ्तार अलकायदा के आतंकियों ने पबछताछ में एसटीएफ को सनसनीखेज जानकारी दी है। वह लोग यानी शमशाद, रियाज और उनके सहयोगियों ने आतंकवादी गतिविधियों को जारी रखने के लिए महानगर के तमाम राष्ट्रीय बैंकों में डकैती की योजना तैयार किया था। कारण उन्हें हथियार खरीदने के लिए रुपये की जरुरत थीू। आतंकियों ने बताया कि डकैती के माध्यम से जो रुपये मिलते उनसे हथियार खरीदे जाते और हथियारों को और बांग्लादेश में भेजने की उनकी योजना थी। एसटीएफ के मुताबिक, आतंकियों ने  इसके लिए अंसार बांग्ला के दो आतंकवादी तनवीर और बंगाल के रियाजुल इस्लाम से संपर्क किया। ऐसे में उन्हें  हथियारों के डीलर मंतोष दे उर्फ जियारूल गाजी के पास लाया गया। हथियारों की एक डील के लिये उक्त लोग कोलकाता स्टेशन में आये थें कि वह लोग एसटीएफ के हत्थे चढ़ गये। हाल ही में यानी दुर्गा पूजा से पहले न्यू मार्केट क्षेत्र में पुलिस ने एक बांग्लादेशी को डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था। एसटीएफ उक्त बांग्लादेशी युवक से भी पूछताछ कर सकती है कि क्या गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों का डकैती में हाथ है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की  पुलिस को बांग्लादेश में डकैती में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोलकाता पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। इधर अलकायदा के लिंक मैन कहे जाने वाले मंतोष दे के बसीरहाट के कई ठीकानों पर एसटीएफ ने छापेमारी की तो एसटीएफ को काफी मात्रा में हथियार व कुल 80 राउण्ड कारतूस मिले हैं। मंतोष की पत्नी अफरोजा बीबी के रघुनाथपुर के घर से पांच वन शाटर, 12 नाइन एमएम के पिस्टल मिले हैं। जबकि मंतोष की एक और पत्नी गौरी के घर से 11 राउण्ड 7.65 बुलेट, 22 नाइन एमएम के पिस्टल के अलावा काफी मात्रा में कारतूस मिले हैं। इसके अलावा अन्य दस्तावेज व डायरी भी मिली है जो पुलिस के लिये मिल का पत्थर भी साबित हो सकती है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •