पीडीएचआरआई की राष्ट्रीय से लेकर ब्लाक स्तर की कमेटी के भंग

कोलकाता।pdhri2 जब से इस दुनिया में मानवजाति का उद्भव हुआ है तब से मानवाधिकार का महत्व है। उक्त बात आज आलमबाजार में विश्वमानवाधिकार दिवस पर प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक हयूमन राइट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार दुबे ने कही। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में मानवाधिकार का हनन हो रहा है। अगर बात हम अपने देश की करे तो मानवाधिकार की धज्जियां हर पल कहीं ना कहीं उड़ रही है। कहीं कोई जबरा किसी का जमीन हड़प लेता है तो कभी कोई दबंग अपने ताकत और पैसों के बदौलत उत्पीड़न का दौर निरिह पर चलाता ही रहता है। तमाम मामलों में बिंदु मात्र मामला ही राष्टीय मनवाधिकार आयोग के संज्ञान में होता है। वहीं बात बंगाल की करें तो इस राज्य में मानावाधिकार की धज्जियां उड़ती ही रहती है।pdhri4ऐसे में एक बात साफ है कि जबतक समानता और मानवाधिकार के प्रति हमलोग सचेत नहीं होंगें हमारे अधिकारों का हनन होता ही रहेगा। इसलिये अब भी समय है कि आप खुद जागे और दूसरों को भी जगाये ताकि मानवाधिकार का हनन रोककर एक सुंदर और स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सके। बारानगर ब्लाक के अध्यक्ष शंकर अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में ओडिशा के वरीय वकील व पत्रकार लिंगराज साहू,गदाधर दास, अवधेश सिंह, कमल पाण्डेय , जय प्रकाश पाण्डेय ने जहां मानवा धिकार पर विचार व्यक्त किये वहीं मनोज चक्रवर्ती, निलोफर, राजू पाण्डेय, प्रो. अमित बनर्जी,प्रो.मंगलेश्वर राय, कैलाश साव मोजूद थें। प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के बाद पीडीएचआरआई की राष्ट्रीय से लेकर ब्लाक स्तर की कमेटी के भंग कर दिया गया है।pdhri1

Spread the love
  • 39
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    39
    Shares
  •  
    39
    Shares
  • 39
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •