दोनों मृतक के थें अपराधिक रिकार्ड

घटना से इलाके में फैली दहशत

हुगली। जिले का अपराधिक ग्राफ किस कदर बढ़ रहा है यह तो इस घटना से पता चलता है। शराब पीने के बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत ने जिले की कानूून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना हुगली के चुचुड़ा थानान्तर्गत प्रगतिनगर इलाके की हा। जहां देर रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी हुई एवं दो लोगों प्रदीप दस्तीदार व मो. नजीरूलुद्दीन की मौत हो गई। की मौत हो गई।  मारे गए| पुलिस के रिकार्ड में दोनों ही इलाके में कुख्यात बताये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार चुचुड़ा के प्रगतिनगर इलाके में शनिवार देर रात छह से सात असामाजिक तत्व सड़क के किनारे शराब पी रहे थे। तभी उनलोगों में  अचानक किसी बात को लेकर उनमें आपस में बहस शुरू हो गयी। आरोप है कि अचानक ही नजीरूलुद्दीन ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी| इस दौरान प्रदीप दस्तीदा को गोली लग गई। वहां मौजूद अन्य असमाजिक तत्वों ने नजीरूलुद्दीन को पीटना शुरू कर दिया| जिसको जो मिला उसने उसी सेनजीरूलुद्दीन पर हमला किया और उनलोगों ने नजीरूलुद्दीन को पीटकर मार डाला। घटना के बाद नजरूल एवं प्रदीप को छोड़कर उनके अन्य साथी फरार हो गये|। सूचना मिलने पर चुचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं प्रदीप एवं नजरूल के शवों को पोस्टमार्टम के लिये चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया| पुलिस मामले की जांच में जुटी है| पुलिस के अनुसार प्रदीप एक हत्या का आरोपित था एवंनजीरूलुद्दीन के खिलाफ भी थाने में कई मामले चल रहे थे| खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। उक्त घटना को लेकर इलाके जहां दहशत है वहीं लोगों द्वारा पुलिस व्यवस्था पर उंगलियां उठायी जा रही है।
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •