4ba127c2-69a6-4740-9517-2918081fead4कोलकाता। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ रिजिनल ट्रेनिग सेंटर के अरुणोदय सभागार में कवियों ने काव्य की हर विद्या पर अपनी सिद्धहस्त रचनाओं को पेश कर विभागीय अधिकारियों व उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया | मौका था गुरुवार की शाम कोलकाता के साल्टलेक स्थित सेक्टर पाँच के ईएम ब्लॉक के रिजिनल सेंटर में पधारे ओड़िशा मे बालांगीर के आयुध निर्माणी बडमाल के रक्षा लेखा विभाग में वरिष्ठ लेखा विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी व कवि लिंगम चिरंजीव राव के सम्मान समारोह का ।
रक्षा विभाग के सहायक निदेशक व हिन्दी अधिकारी आशुतोष चटजी ने अपने व्यस्तम कार्यक्रम में से समय निकाल कर आगत कवियों का सम्मान किया । मौके पर रक्षा विभाग के लेखा अधिकारी पंकज बर्मन, लेखा अधिकारी अभिजीत बनर्जी और सहायक लेखा अधिकारी श्रीकांत उपाध्याय ने खास मेहमान के तौर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी । संस्था के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने सभागार में उपस्थित श्रोता समूह से कवि का साहित्यिक परिचय करवाते हुए,कवि लिंगम के सम्मान में प्रशस्ति पत्र का वाचन कर तथा उत्तरीय पहना कर स्वागत किया । कवि लिंगम के रक्षा जैसे व्यस्तम विभाग में रहते हुए भी साहित्य के प्रति उनके समपर्ण की वजह से उन्हें संस्था ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया | पुष्प गुच्छ व प्रमाण पत्र संस्था के सचिव मुरली चौधरी ने प्रदान कर उन्हें सम्मानित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि,कवि लिंगम के कविगुरू रवीन्द्र की धरती पर पधारने पर हम सब हर्ष का अनुभव कर रहे हैं | तत्पश्चात रंजीत भारती द्वारा वाचित सरस्वती बंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई और उन्होंने ही कार्यक्रम का संचालन भी किया ।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्यपाठ का आयोजन हुआ ! जिसमें डॉ शाहिद फरोगी, श्रीकांत उपाध्याय,मुरली चौधरी, प्रदीप कुमार धानुक, सिपाली गुप्ता, प्यारे लाल बाल्मिकी, चंद्र किशोर चौधरी, सुशील कुमार शर्मा, राजेश्वर कुमार शर्मा, ब्रजेश शर्मा तथा सम्मानित कवि के साथ अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह आदि कवियों ने काव्य-पाठ कर रक्षा कार्यालय के उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके पारिवारिक सदस्यों को काव्य-मुग्ध कर दिया | उत्सवमूर्ति कवि लिंगम ने अपने भावपूर्ण सम्बोधन में कहा कि मैं बंगीय भाषा सेतु के इस साहित्यिक सम्मान से अभिभूत हूँ | और संस्था के अध्यक्ष और सचिव सहित संस्था सभी सदस्यों के प्रति ह्र्दय से आभार व्यक्त करता हूँ !

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •