मृत भाजपा कर्मियों के परिजनों से की मुलाकात

पुरुलिया। कोलकाता। राज्य में अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बीरभूम स्थित तारापीठ मंदिर में पूजापाठ करने के बाद पुरुलिया पहुंचे. पुरुलिया में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पुरुलिया में कुछ दिन पहले ही बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। बीजेपी अध्यक्ष ने मृत कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की। बीजेपी कार्यकर्ता 35 वर्षीय दुलाल कुमार और 20 साल के त्रिलोचन महतो के शव क्रमशः 2 जून और 31 मई को लटकते पाए गए थे। अमित शाह ने पुरुलिया में भाषण के दौरान जय श्री राम के नारे लगवाए। भाषण के अंत में लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने का आह्वान करते हुए सबसे भारत माता की जय के नारे लगवाने के बाद जय श्री राम के नारे लगवाए। अमित शाह का भी लोगों ने भरपूर साथ दिया और फिर सभा स्थल ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंज उठा। इसके बाद वंदे मातरम कहकर भाषण का समापन किया। अमित शाह ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों को बताना चाहता हूं कि रामकृष्ण परमहंस और बंकिम चंद्र चटर्जी की धरती हिंसा की धरती नहीं है। यह हमारे पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का गृह क्षेत्र है। अमित बोले- बंगाल में बीजेपी के 20 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. ढेरों कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाया गया।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •