अजय कुमार गुप्ता

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा पुलिस अधिकारियों के स्थांतरण का सिलसिला जारी है। इसी बीच ममता बनर्जी सरकार के द्वारा थोंक में पुलिस अधिकारियों में फेर बदल किया गया है। कुल 39 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।  एस. के कासीम को एसबी से पीटीएस,उत्पल कुमार मुखर्जी को गिरीश पार्क ओसी के पद से एसबी में भेजा गया है । वहीं कल्याण कुमार भट्टाचार्या को एसीओ से एचजीओ के पद पर तो मुकेश सिंह को पीटीएस से ओसी तालतला, अरुन सिन्हा को ओसी बेलियाघाटा के पद से ओसी एसबी में तो प्रदीप कुमार पाल को ओसी सर्वेपार्क से एससीओ किया गया है। जबकि पपिन्दर सिंह रंधवा को एडिशनल ओसी गरफा से एजीओ। वहीं  मनीशंकर मजूमदार एडिशनल ओसी गरफा से एसीओ के पद भेजा गया है। जयंत मुखर्जी एडिशनल ओसी अलीपुर से  एडिशनल ओसी कालीघाट, संजय चक्रवर्ती व सुधिन्द्र देव मन्ना को एसबी से डीडी में तो कीर्ती भूषण मंडल को टीपी से ओसी गिरिशपार्क, गौतम दास गुप्ता को ओसी पीवीडी से ओसी उल्टाडांगा, मृगांका मोहन दास को एसटीएफ से ओसी चारुमार्केट, सय्यद अकबर अली को को ईबी से  ओसी पूर्व जादवपुर , शेख जियाउल कादीर को उल्टाडांगा ओसी के पद से एसबी में भेजा गया है। इधर देवाजित चट्टोपाध्याय को ओसी भवानीपुर से उक्त पद पर ही बेलिया घाटा भेजा गया है। राम थापा को डीडी से बड़तल्ला थाने के ओसी के पद पर भेजा गया है तो बिस्वाक मुखर्जी को एसटीएफ से ओसी सर्वे पार्क का ओसी बनाया गया है। मो. असलम परवेज को बड़तला से एसबी में भेजा गया है।

ठीक इसी तरह से निर्मल कुमार घोष को एसबी से एसटीएफ में व डीडी से एडिशनल ओसी भवानीपुर के पद पर रोशन सिंह को भेजा गया है। जबकि सिद्धार्थ चटर्जी को डीडी से एडिशनल ओसी बउबाजार, विजय कुमार सिंह को एसबी से ईबी, स्वपन मंडल को एडिशनल ओसी बउबाजार से ओसी पीवीडी, सुब्रतो बसाक को ईबी से डीडी, धिरेन्द्रनाथ बाग ओसी गरफा से एसबी में भेजा गया है। अमित शकंर मुखर्जी को एससीओ से एडिशनल ओसी नेताजी नगर, उदय कुमार मंडल को डीडी से गरफा का एडिशनल ओसी व प्रवीर कुमार साहा ओसी मैदान से एसबी में, संजय सरकार ओसी चारुमार्केट को एसबी में व मुकुल रंजन घोष को ओसी पूर्व जादवपुर को एससीओ, चंदन गुहा को डीडी से ओसी गरफा, मनोज कुमार झा एडिशनल ओसी भवानीपुर को एडिशनल ओसी अलीपुर बनाया गया है। जबकि सुभोजित सेन को एसबी से ईबी में व सलिल कुमार राय एडिशनल ओसी कालीघाट को ओसी भवानीपुर, चंचल बिश्वास एससीओ से डीडी में भेजा गया है। राजीव दे को एसबी से एसटीएफ, बिश्वजीत बणिक को एचजीओ से डीडी में भेजा गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •