कोलकाता।  बजबज शूटआउट मामले में पुलिस ने घटना के अन्यतम आरोपी शोभराज गाजी और तोयेब शेख को आसनसोल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में इससे पहले भी शेख सैफुद्दीन उर्फ ​​अफरीदी, रजीबूल व फारुख को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से शोभराज गाजी और तोयेब शेख विभिन्न जगहों में छुप रहें थे। बता दे कि बिते दिनों बजबज कोयला सड़क के पास शूटआउट की घटना घटी थी। पुलिस ने बताया कि इस दिन बाइक पर सवार दो लोगों शोभराज गाजी और तोयेब शेख ने एक कथित बदमाश अल्ताबुद्दीन शेख उर्फ हुलताल को सड़क के किनारे गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। घटना तब घटी जब अल्ताबुद्दीन शेख एक पुराने मामले में कथित तौर पर गवाही देकर अलीपुर कोर्ट से लौट रहा था। गिरफ्तार शोभराज ने पुलिस को बताया कि वह अल्ताबुद्दीन के बार बार कोर्ट के मामलों में फंसाने से तंग आ गया था। इसलिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि गोली शोभराज ने चलाई व बाइक तोयेब चला रहा था। घटना में अल्ताबुद्दीन के सिर पर गोली लगी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान में ही कहा था कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है। लेकिन जब उक्त दौरान अल्ताबुद्दीन से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध का है। अल्ताबुद्दीन के साथी अतियार रहमान से पूछताछ की गई था व पुलिस अधिकारी इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस की माने तो ज्ञात है कि अल्ताबुद्दीन के खिलाफ भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •