भारी मात्रा में पेट्रोल व देशी बम जब्त व मामले में 38 गिरफ्तार
पुलिस का दावा हालात काबू में, भारी संख्या में पुलिस व रैफ तैनात

कोलकाता। महानगर कोलकाता के पोर्ट अचंल स्थित मोमिनपुर इलाके में दो गुटों के बीच तनाव की घटना के बाद पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है।  144 धारा 12 अक्टूबर तक लागू रहेगी। पुलिस का दावा है कि हालात काबू में है और फिलहाल किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। वहीं घटना स्थल पर जा रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने चिंगड़ीहाटा मोड़ पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और लालबाजार सेंट्रल पुलिस लकअप लेकर आई, सुकांत के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया है कि मोमिनपुर हिंसा के सिलसिले में अभी तक 38 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में देसी बम बरामद किए गए हैं। पेट्रोल बम भी lजब्त किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है और पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि और लोगों को हिरासत में लिया जा सके। उन्होंने बताया कि हालात तनावपूर्ण है लेकिन काबू में है। पूरे क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि संभावित टकराव को टाला जा सके। इधर राज्य में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज  विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला और अस्थायी राज्यपाल ला गणेशन के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। वहीं सुकांत मजूमदार की गिरफ्तारी पर भाजपा  के द्वारा महात्मा गांधी रोड से लेकर महानगर में तमाम जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फौरन हस्तक्षेप करने की मांग की है। उक्त मामले पर खबरों व स्थानीय लोगों के अनुसार घटना का सूत्रपात रविवार की भोर हुआ। पोर्ट अचंल स्थित मोमिनपुर इलाके में एक खास धर्म के लोगों को धार्मिक आयोजन करना था और झंडे लगाये गये थे। आरोप है कि उक्त झंडे एक विशेष वर्ग के लोगों के घरों और दुकानों पर भी लगा दिए गए जिसे उक्त वर्ग के लोगों ने खोल दिया था। दावा व आरोप है कि पुलिस द्वारा तय सीमा के बाद भी जबरन झंडे लगाये गये। दावा व आरोप है कि सैकड़ों की संख्या में खास वर्ग के लोगों ने एकत्रित होकर भोर तड़के घरों, दुकानों, गाड़ियों, बाइक आदि में तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। बड़े पैमाने पर लोग सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो शेयर कर रहे हैं और लिख रहे है। मामले पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि खिदिरपुर मोमिनपुर इलाके में हिंदुओं पर बर्बर हमलों की रिपोर्ट लगातार मिल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री दफ्तर के साथ राष्ट्रपति भवन को भी ट्विटर पर टैग करते हुए घोष ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इकबालपुर के मोमिनपुर में हिंसा को देखते हुए कलकत्‍ता हाई कोर्ट में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए एक याचिका दायर की गई है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •