कोलकाता। भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ ने फिर भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ढाई किलो सोना मिला है। उत्तर 24 परगना जिले के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात 68 वीं वाहिनी की सीमा चौकी मामाभागीना, सेक्टर कृष्णानगर के जवानों ने पुख़्ता खबर के आधार पर विशेष अभियान चलाया और सोने की तस्करी को नाकाम कर दिया। तलाशी के दौरान प्लास्टिक की दवा की बोतल के अंदर छिपाए हुए 21 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए, जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 2.450 किलोग्राम है, जिनका बाजार मूल्य लगभग सवा करोड़ रुपये है। बता दें कि तीन दिनों के अंदर तस्करी की यह दूसरी बड़ी खेंप है, जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। बीएसएफ के बयान के अनुसार गेट मैनेजमेंट ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक व्यक्ति अलीम सरदार को तलाशी के लिए रोका। जब बीएसएफ के जवान बाल्टी और प्लास्टिक की बोतल की तलाशी ले रहे थे, पकड़े जाने के खतरे को भांपते हुए अलीम सरदार वहां से भारत की तरफ भाग गया। जब्त किए गए सामान को कस्टम विभाग बागदा को सौंप दिया गया है.योगेन्द्र अग्रवाल, 68 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्कर दिन प्रति दिन नए तरीके से तस्करी करने की कोशिश करते है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •