कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के दो और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सुनील कुमार झा और आनंद कुमार सिंह के तौर पर हुई है. सुनील ईसीएल में ऑपरेशन (टेक्निकल) के डायरेक्टर रहे हैं जबकि आनंद सिंह सीआईएसएफ की सीतलपुर यूनिट के इंस्पेक्टर थे. इन्हें ही गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि 19 जुलाई 2022 को कोयला तस्करी मामले में आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. उसी सिलसिले में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. 27 नवंबर 2020 को इस संबंध में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें ईसीएल, सीआईएसएफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से कोयले के खनन और तस्करी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •