पटियाला कोर्ट ने दिया सशरीर हाजिर होने का निर्देश

नई दिल्ली. कोलकात। कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पुत्र वधू और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिर हुईं, लेकिन इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 12 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोयला घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने रुजिरा बनर्जी को तलब किया था. इस पहले कई बार उन्हें तलब किया गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुई थीं.जांच एजेंसी का आरोप है कि बार-बार समन भेजने के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रही हैं. इस मामले में ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसे देखते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने रूजिरा को कोर्ट में तलब किया था. 19 सितंबर को समन भेजा गया था, लेकिन रुजिरा ने कहा कि वह निजी कारणों से हाजिर नहीं हुई थीं.1 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कोयला तस्करी के आरोप में दिल्ली तलब किया था. रुजिरा बनर्जी 1 सितंबर को दिल्ली नहीं गई थीं. उन्होंने पत्र देकर कहा था कि चूंकि फिलहाल कोरोना महामारी चल रही है और उनके बच्चे हैं. इस कारण वह यात्रा नहीं कर सकती हैं. इसके बाद फिर ईडी ने उन्हें तलब किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना की स्थिति में उनके लिए दिल्ली जाना और दो बच्चों के साथ जाना संभव नहीं है. उन्होंने ईडी अधिकारियों से पूछताछ के लिए उनके अपने घर आने का अनुरोध किया. रुजिरा बनर्जी ने इस संबंध में ईडी को एक पत्र भी भेजा था.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •