गिरफ्तार सोनू के आतंकी लिंक की हो रही है जांच

कोलकाता। यूं तो पोर्ट अंचल हमेशा से ही जरायम पेशे के कारण मीडिया के सुर्खिंयों में रहा है। यह इलाका एकबार फिर खबर में है। वाटगंज थाना इलाका के 10 न. मनसातला के एक मकान में छापे मारी कर पुलिस ने बम तैयार करने के एक कारखाने का भांडाफोड़ किया है। उक्त अभियान में डीसी पोर्ट खुद शामिल थें। कारखाने से पुलिस ने कई ताजा बम सहित बम बनाने का मशाला, रिमोट कंट्रोल, मोबाइल सर्किट, एक बोरा मोबाइल चिप व अन्य सामान जब्त किया है। मामले में पुलिस ने समीर हुसैन उर्फ सोनू नाम के एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है व मकान के मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है। मकान को किराये पर लेकर कारखाना चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि उक्त कारखाने में आईडी नहीं बनायें जाते रहें होंगें।  breaking 3

पुलिस उपायुक्त (पोर्ट) सुदीप सरकार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईडी ने तड़के ही मनसाटोला की एक दो मंजिला इमारत पर छापा मारा। वहां से विस्फोटक, रिमोट कंट्रोल, रसायन और सेलफोन जब्त किए गए।पुलिस ने वहां से फरार हो रहे समीर हुसैन उर्फ सोनू को भी दबोच लिया। सोनू इससे पहले दक्षिण कोलकाता के तारातला में डकैती कर चुका है और वह खिदीरपुर में मोबाइल फोन की मरम्मत की दुकान चलाता है। उसने हाल में यह घर किराए पर लिया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो एक वर्ष से ज्यादा समय पहले वर्दवान में बम धमाके की घटना घटी थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा भी साफ किया जा चुका है कि राज्य के बर्दवान विस्फोट मामले में गिरफ्तार आरोपी और उनके साथी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन, बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य हैं जो उस देश में संभावित आतंकवादी हमलों के वास्ते वहां बम ले जाने के लिए बम बना रहे थे।एनआईए ने अपने बयान में कहा, ‘अबतक की जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी और उसके साथी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन, बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य हैं, जिसपर बांग्लादेश में प्रतिबंध है। वे देशी बम बना रहे थे जो बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे।’ खैर जो भी हो लेकिन पुलिस खिदिरपुर मामले भी जांच कर रही है कि पकड़े गये समीर हुसैन का सम्बंध कहीं किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है?

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •