कोलकाता।shyam kala kunj2 ”पैदल आया बाबा थारी नगरी…….“, ”डोरी खैंच के राखिज्यै यो है बाबा को निषान…….“, ”लहराते देखे हैं हमने ये निशान हजारों…….“ जैसे भजनों से रविवार को गार्डेनरीच के रास्ते तब भक्तिमय हो गये जब श्री श्याम कला कुंज फतेहपुर द्वारा आयोजित श्री श्याम निशान शोभा यात्रा में बाबा के भक्तो की भीड़ उमड़ी। मुदियाली स्थित हरिसभा देव स्थान से श्री श्याम प्रभु की विशाल निशान शोभा यात्रा बांधाबड़तल्ला,फतेहपुर होते हुए रामनगर मोड़ में थमी। इसी बीच श्री श्याम प्रभु की भजनों के बीच भक्त बाबा श्याम की ध्वजा हाथों में लिये झूमते- थिरकते हुए चलते रहे ।इससे पहले कई दिन पहले लक्ष्मी मंदिर में श्री श्याम कला कुंज का 19 वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था निशान यात्रा भी उक्त कार्यक्रम की एक कड़ी रही।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •