फिर ममता की आंधी में उड़े विरोधी

चुनावी परिणाम में बीजेपी दुसरे नम्बर पर

कोलकाता। एक बार फिर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत का सिलसिला जारी है।तृणमूल ने राज्य के उपचुनाव के तीन सीटों पर जीत का परचमा लहरा कर साफ संकेत दिया है कि ममता बनर्जी की आंधी के आगे फिलहाल राज्य में कोई नहीं टिक सकता है।  तृणमूल के  उम्मीदवार सैकत पांजा ने माकपा  के मोहम्मद ओस्मान गनी सरकार को  4, 97,528  मतों से हरा कर एक इतिहास ही रच डाला। कारण इससे पहले राज्य विधानसभा चुनाव के इतिहास में इतने वोटों के अंतर से किसी ने किसी को पटखनी नहीं दी थी। ऐसे में मां,माटी और मानुष का नारा बुलंद करने वाली राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साबित कर दिया कि राज्य में उनके टक्कर में दूर तक कोई नही है। इसी तरह से तामलुक लोकसभा सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है। टीएमसी के उम्मीदवार दिव्येंदु अधिकारी ने इस सीट पर जबरदस्त मतों से जीत हासिल करते हुएअपने प्रतिद्वंदी व माकपा उम्मीदवार मंदिरा पांडा को चार लाख 97 हजार 525 मतों से हराया है। कूचबिहार में तृणमूल के पार्थप्रतिम रॉय ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के  हेमचंद्र बर्मन को तीन लाख से भी वोंटों से हरा दिया है।  पार्थप्रतिम रॉय ने बात करने पर कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों के एवज में लोगों का प्यार मुझे मिला है। बता दें कि कूच बिहार संसदीय क्षेत्र तृणमूल की रेणुका सिन्हा के निधन के बाद खाली हो गई थी, जबकि तमलुक से सांसद सुवेंदू अधिकारी के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से यह सीट भी रिक्त हो गई थी। वहीं, तृणमूल के विधायक सजल पांजा के निधन के बाद मोंटेश्वर विधानसभा सीट रिक्त थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •