नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी घटना

कोलकाता। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की कोलकाता एयरपोर्ट पर आज एक घातक दुर्घटना में मौत हो गयी. टेक्नीशियन विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर काम कर रहा था और वह दुर्घटनावश बंद हो गया जिससे इसमें उसकी मौत हो गयी. घटना भोर की है. बताया जा रहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेक्नीशियन रोहित पांडेय एयरक्राफ्ट में काम कर रहा था. तभी रोहित मेन लैंडिंग गियर डोर में फंस गया और उसकी मौत हो गई.टेक्नीशियन रोहित के शव को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया. घटना तब घटी जब रोहित विमान में मरम्मत का कुछ काम कर रहे थे.खबरों के मुताबिक टेक्नीशियन रोहित बॉम्बार्डियर क्यू400 के लैंडिंग गियर में कुछ काम कर रहा था. तभी गियर का लैंडिंग दरवाजा अचानक बंद हो गया और रोहित उसमें फंस गया. घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि इस पूरे वाकये के बारे में स्पाइसजेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •