कोलकाता। महानगर में मोदी सरकार के खिलाफ महा रैली में आज कांग्रेस नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी ने इस रैली के लिए संदेश भेजा है। सोनिया गांधी ने सभा का समर्थन किया है। सोनिया ने संदेश भेजा है कि अगला चुनाव साधारण चुनाव नहीं होगा, वरन प्रजातंत्र पर विश्वास पैदा करने का होगा. संविधान को समाप्त करने वाली ताकत को हराना होगा. मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।  मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस देश में लोकतंत्र को बचाना है तो हम सबको एक होकर लडना होगा. हम सब एक होकर लोकतंत्र, संविधान को बचाने के लिए एकजुट होना होगा. मोदी जी समाज तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनके जमाने में घोटाले हो रहे हैं. बोल रहे हैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन कॉरपोरेट कंपनी को खिला रहे हो. रफेल घोटाला से करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं. किसान मर रहे हैं. मैं केजरीवाल की बात ठीक करना चाहता हूं कि आज 1.60 करोड़ लोग बेरोजगार हो गये हैं. नौकरियां छीन ली गयी. किसान बर्बाद हो गये हैं, लेकिन उनका ध्यान है कि कैसे 2019 में सत्ता में आये. ये सभी को तोड़ने का काम कर रहे हैं. कर्नाटक में यही कर रहे है और पैसों का खेल खेलने में लगे हैं. भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि मंजिल दूर है, रास्ता पहुंचना है. दिल मिले या नहीं मिले हमें हाथ मिलाना है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •