हत्थे चढ़े लोगों से 4.25 लाख के जाली नोट जब्त

कोलकाता। स्पेशल टास्क फोर्स लगातार इस राज्य में आतंकियों से लेकर जाल नोटों के सौदागरों के जवाब दे रही है। एसटीएफ ने महानगर के नारकेलडांगा थाना अंतर्गत महारानी स्वर्णमयी स्ट्रीट से जाली नोट तस्करी से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने इन्हें रंगोंहाथ धर दबोचा। उपायुक्त (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहंचान मध्यमग्राम निवासी प्रशांत मजूमदार उर्फ राजा (36), तिलजला निवासी मोहम्मद अकरम अली (38), मालदा निवासी अनारुल हक और तपसिया निवासी मोहम्मद गुड्डू कुरैशी (22) के रूप में हुई है।एसटीएफ ने इनके पास से दो हजार रुपये के 163 और पांच हजार रुपये के 198 जाली नोट बरामद किए गए हैं। कुल जाली 4.25 लाख रुपये जब्त किये गये है। एसटीएफ ने उक्त लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। मुरलीधर शर्मा ने बताया कि इनमें से मालदा और उत्तर 24 परगना के रहने वाले दोनों तस्कर जाली नोटों को बांग्लादेश सीमा से तस्करी कर लाया था और कोलकाता में रहने वाले अन्य दोनों तस्करों के हवाले कर रहे थे। एसटीएफ को इस नोट तस्करी के बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी में टीम जुटी हुई थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह के समय नारकेलडांगा थाना इलाके में इनकी घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा गया। इनसे पूछताछ कर इन के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके पहले भी गत 15 दिसंबर को एसटीएफ की टीम ने बांग्लादेश सीमा से जाली नोटों की तस्करी कर कोलकाता पहुंचे 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन्हें कोलकाता के बड़तला थाना अंतर्गत बीडन स्ट्रीट और जतिंद्र मोहन एवेन्यू के क्रॉसिंग से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से ₹4 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैंं। सारे नोट ₹2000 रुपये के थे। इन्हीं लोगों से पूछताछ के बाद उक्त चारों के बारे में भी जानकारी मिली थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •