कोलकाता/ हावड़ा। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा इएसएस के मार्फत हावड़ा जोन के सटैण्ड रोड स्थित स्थानीय यूनिट में कथित अस्थायी नियुक्ति के मामले पर आज तीसरे दिन भी भारतीय मजदूर संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और ठेका संस्था इएसएस की मनमानी का पुरजोर तरीके से विरोध किया व नारेबाजी कर अपनी मांगों को दोहराया। कुल मिलाकर तीसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा। आज बीएमएस के प्रदेश महा सचिव उज्जल मुखर्जी और निहार दत्ता प्रादेशिक दफ्तर सचिव जीवन बीमा निगम के ठेक कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हुए। आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उज्जैन मुखर्जी ने बताया कि बीएमएस सैनिकों के साथ है प्रबंधन अगर नियम के साथ खिलवाड़ करती रहेगी तो इस आंदोलन को पूरे ईस्टर्न जोन होगा। इधर इस आंदोलन में आईएनटीटीयूसी भी शामिल हुआ। आज इएसएस (एक्स मैन सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ) एजेंसी के जनरल मैनेजर सुजीत तिवारी यूनियन को साथ नहीं बैठे जिसके कारण श्रमिक भी अपने मांग के ऊपर लगातार आंदोलन चलाने का फैसला लिया। मामले पर वरीय श्रमिक नेता रमेन अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों को उनके हक से वंचित नही किया जा सकता है और न ही तानाशाही चलने देगे।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •