जाकीर अली

हुगली। जिले में स्थित डलहौसी जूट मिल में कार्य स्थागन का नोटिस लगाये जाने के कारण जहां मिल का काम बंद हो गया है वहीं श्रमिकों के सामने रोटी रोजी का सवाल खड़ा हो गया है। उक्त मिल के श्रमिकों का आरोप है कि मिल प्रबंधन द्वारा चाइना मशीन से काम करवाने की मुहिम को अंजाम दिया जा रहा था जिसका श्रमिक कई दिनों से लगातार विरोध कर रहें थें। ऐसे में उक्त दिन मिल प्रबंधन द्वारा कार्य स्थागन का नोटिस लगा दिया गया। उक्त स्थिती के कारण लगभग साढ़े चार हजार श्रमिक अब बेकार की कतार में खड़े हों गये हैं। खबर मिली है कि बिगत चार दिनों से नई मशीन के खिलाफ श्रमिक लगातार विरोध प्रदर्शन किये जा रहें थें।
बता दें कि चांपदानी स्थित डलहौसी जूट मील में प्रबंधन व श्रममिकों के बीच विवाद अक्सर खड़ा होता रहता है। एक वर्ष पहले के प्रबंधन द्वारा चार श्रमिकों को काम से निलंबित किये जाने के विरोध में इस मील में काम करने वाले 5000 श्रमिकों में से 4000 श्रमिक काम का बहिस्कार किया था।श्रमिकों का तब आरोप था कि मिल प्रबंधन मील की कई इकाइयों को बंद करना चाहती है ।
बता दें कि डलहौसी के मजदूर दुर्गा पूजा पर साढ़े तीन हजार रुपये बोनस के तौर पर दिया गया था और वर्द्धित साढ़े तीन हजार रुपये बोनस के तौर पर भुगतान करने के लिए चापदानी स्थित डलहौसी जूट मिल के प्रेसिडेंट रंजन मोहिंता ने आज से टिकट भी बंटवायी थी। बहरहाल मिल में कार्यस्थगन के मामले पर वही मील प्रबंधन व स्वीकृत यूनियनों व श्रम विभाग के साथ बातचीत का दौर जारी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •