कोलकाता।लगता है कि सोने व चांदी की तस्करी करने वालों के लिये यह राज्य एक मुफिद जगह है। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए रात के अंधेरे में चांदी के गहनों की तस्करी करने वालों को नाकाम। शुक्रवार देर रात भारतीय सीमा से बांग्लादेशी सीमा में तस्करों की ओर से फेंके गए 5.470 किलो चांदी के गहने को जब्त किया गया, जिसकी कीमत 2 लाख 27 हजार रुपये है। शनिवार को यह जानकारी बीएसएफ दक्षिणी कमान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अयोध्या कर्मकार ने दी। अयोध्या कर्मकार ने बताया कि नदिया जिले के कृष्णानगर स्थित कादीपुर सीमा पर गैर कानूनी तरीके से चांदी के गहनों की तस्करी की सूचना मिल गई थी। इसके बाद बीएसएफ की 113 नंबर बटालियन के जवानों ने टीम बनाकर निगरानी अभियान शुरू कर दिया था। इस बीच रात नौ बजे के करीब बांग्लादेश सीमा की ओर से कुछ तस्कर भारतीय सेना की ओर बढ़ते नजर आए। उसी समय भारतीय सीमा से भी तस्करों के गुट ने एक बैग सीमापार फेंका था। संदेह होने पर बीएसएफ के जवानों ने दोनों ओर के तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरा और बांस के पेड़ों का लाभ उठाकर दोनों ओर के तस्कर बैग को छोड़कर भागने में सफल रहे। बैग को जब्त कर जब तलाशी ली गई तो उसमें से भूरे रंग के टेप से पैक किए गए चार छोटे-छोटे पैकेट बरामद किए गए। उसमें से 3330 ग्राम की एक चांदी की कटोरी, 1120 ग्राम के 36 चांदी के चेन और 1020 ग्राम के 22 चांदी के ब्रेसलेट बरामद किए गए। इसका कुल वजन 5.470 किलो और कीमत 2 लाख 27 हजार 05 रुपये है। जब्त किए गए इन सभी गहनों को माजिदिया कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस साल बीएसएफ की टीम ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 96.758 किलो चांदी के गहने जब्त किए हैं, जिसकी कीमत 36 लाख 51 हजार 154 रुपये है
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •