सीबीआई  ने की आरोपित नेता का बयान दर्ज

एजेंसी को दिखाये बैंकों के खाते भी

कोलकाता। नारदा मामले में आरोपित तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद के निधन के 24 घंटे के मध्य ही तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने स्वीकार किया कि उन्होंने नारदाकांड में पैसे लिये थें। तृणमूल सांसद ने कहा कि चुनाव के लिये चंदे के तौर पर ही उक्त रुपये लिये गये। उन्होंने कहा कि ऐसे में सीबीआई के बुलावे पर वह मानसिक दबाव में तो रहेगें ही साथ ही सम्मान हानि तो अलग से हो रही है।
मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे सीबीआई दफ्तर में उक्त सांसद गये। इस दौरान उनसे नारदा माले में कई सवाल सीबीआई द्वारा की गई औऱ उनका बयान दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने रुपये चुनाव फंड के लिये लिया था। ऐसा करना कानून के दायरे में आता है। सांसद ने बताया कि सीबीआई ने उनके बैंक के खातें देखने की इच्छा जहिर की तो उन्होंने दिखा दिया। मैने विस्तारित तौर पर सीबीआई के अधिकारियों के सब बताया है।मैथ्यू सैमुएल हमारी पार्टी को सहायता करने के लिये आये थें। जिसके कारण मैने उनसे रुपये लिये। नारदा मामले में आरोपित तृणमूल कांग्रेस के इस सांसद ने दावा किया कि किसी तरह का व्यवसायिक उद्देश्य के तहत कोई पैसा नहीं लिया गया है।
बता दे कि नारद स्टिंग ऑपरेशन कांड की जांच कर रही सीबीआइ ने तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार से उनके घर पहुंचकर कई घंटे पूछताछ थी और  उनके बयान को रिकॉर्ड भी किया गया था। इसके अलावा राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ही नहीं कोलकाता नगर निगम के उप मेयर इकबाल अहमद व तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद, मैथ्यू सैमुअल, आइपीएस एसएमएच मिर्जा व व्यवसायी टाइगर मिर्जा से भी पूछताछ की गई है। हलांकि 24 घंटे पहले ही नारदा मामले में आरोपित तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
गौरतलब है कि सीबीआइ ने इस मामले में तृणमूल के 13 नेता- मंत्री, सांसद व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। जिसमें सांसद अपरूपा पोद्दार का नाम भी शामिल है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •