पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व नचिकेता ने मिलाया सुर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महालया के साथ ही दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है.आज राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के मुख पत्र ‘जागो बांग्ला’ के दुर्गा पूजा विशेषांक का उद्घाटन के अवसर पर जागो दुर्गा… का गीत गया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल में बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने उनके साथ गाने में सुर मिलाया. उनके साथ गायक नचिकेता भी उपस्थित थे. बाबुल सुप्रियो ने इस अवसर पर सीएम ममता बनर्जी को उपहार भी दिया. इस अवसर पर ममता बनर्जी के साथ-साथ टीएमसी के आला नेता भी हाजिर थे. मुख पत्र में खुद सीएम ममता बनर्जी की पेंटिंग को कवर पेज बनाया गया है.पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सार्वजनिक रूप से पहली बार टीएमसी के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने इस अवसर पर लोकप्रिय गाना ‘अमी बांग्लार गान गाई’ गाकर लोगों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर सीएम ममता बनर्जी भी उनकी प्रशंसा करती दिखीं. बता दें कि टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने का था कि जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूं, मैंने ये दिल से कहा था. मेरे सभी दोस्तों ने कहा था कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत है और भावावेश में लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे अपना फैसला बदलने पर गर्व है. बंगाल की सेवा करने के लिए टीएमसी में आया हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं.” उसके बाद उन्होंने अगले दिन सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.गौरतलब है कि जुलाई में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देते हुए राजनीति से संन्यास का एलान किया था. इस दौरान उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं, लेकिन अचानक ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था. बाबुल सुप्रियो का टीएमसी में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा था.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •