वांछित पर था 10 लाख रुपये का इनाम

कोलकाता। बांग्लादेश पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन नियो जेएमबी के एक आतंकी को गिरफ्तार किया। वह गुलशन कैफे पर हुए आतंकवादी हमले की साजिश करने वाले संदिग्धों में से एक है। बांग्लादेसी मीडिया के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी सोहेल महफूज पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के खगरागढ़ में अक्टूबर 2014 में एक घर में हुए विस्फोट मामले में भारत में भी वांछित है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है।ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी एवं अंतरदेशीय अपराध (सीटीटीसी) इकाई ने सोहेल महफूज और उसके तीन अन्य साथियों को चापेनवाबगंज इलाके में आम के एक बगीचे से गिरफ्तार किया।सोहेल उर्फ हतकता महफूज जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (न्यू जेएमबी) का शीर्ष विस्फोटक विशेषज्ञ है और प्रतिबंधित संगठन के लिए हथियारों व विस्फोटकों की आपूर्ति करने वाले शीर्ष लोगों में से एक है। उसने जुलाई 2016 में होली आर्टिजन बेकरी हमले के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति की थी, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इनमें अधिकांश विदेशी थे। सीटीटीसी प्रमुख के मुताबिक, वह पिछले साल बेकरी हमले में वांछित पांच प्रमुख‘आतंकवादियों’ में से एक है। हिरासत में लिए गए अन्य लोगों में जेवेल उर्फ इस्माइल, हाफीर्जुर रहमान उर्फ हसन और मुस्तफा कमाल उर्फ जमाल है। सीटीटीसी के अतिरिक्त उपायुक्त अब्दुल मनान ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सीटीटीसी की टीम ने संदिग्धों को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया। बहरहाल हो सकता है कि सोहेल को भारत अपने देश में लाने की मांग करे। माना जा रहा है कि अगर यहां सोहेल से पूछताछ की जाती है तो बंगाल सहित देश भर में आतंकी गतिविधियों के तमाम राज खुल जाये।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •