तीन हजार लोगों को लगाई गहने के नाम पर चपत

कोलकाता। कहते हैं कि जबतक दुनिया में नासमझ लोग रहेंगें चालाक लोगों की चांदी कटेगी। कोलकाता पुलिस ने न्यु अलीपुर से 17 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में तीन व्यवसायिओं अर्जून सेन, अनिरुद्ध सेन व अनिवार्न सेन को गिरफ्तार किया है। लेकिन गिरफ्तारी से पहले पुलिस को काफी पसीने बहाने पड़े।  पुलिस के अनुसार टालीगंज इलाके में स्थित एक सोने के दुकान के उक्त तीन मालिकों ने एक योजना के तहत कम से कम तीन हजार लोगों से गहने देने के नाम पर रुपये लिये थें। जब योजना की मियाद पूरी हुई तो उपभोक्ता गहनों की मांग करने लगे तो उन्हें टाला जाने लगा। काफी समय गुजरने के बाद एक विजयगढ़ निवासी एक भुक्तभोगी कृष्णेन्द्रु बसु नेम पुलिस में मामले की शिकायत की तो पुलिस भी चौक गई । कारण उक्त तीन व्यवसायिओं ने कम से कम तीन हजार लोगों को 17 करोड़ की चपत लगा दी थी। पुलिस तब लाचार हो गई जब पुलिस टीम  तीन व्यवसायिओं को गिरफ्तार करने उसेक घर न्यु अलीपुर गई। घर का दरवाजा तीन व्यवसायिओं ने बंद कर रखा था। पुलिस किसी तरह से दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो घर की महिलाओं ने पुलिस टीम को रोक दिया और किसी भी हालात में तीन व्यवसायिओं तक पुलिस को जाने नहीं दिया जा रहा था। आखिर कर पुलिस को महिला पुलिस टीम बुलाना पड़ा तब कहीं जाकर पुलिस द्वारा तीन व्यवसायिओं को गिरफ्तार किया जा सका।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •