नईदिल्ली/ढांका। रेल मंत्रालय के अधीनस्‍थ सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) राइट्स लिमिटेड ने 120 डिब्‍बों के एक अनुबंधि‍त समझौते के मद्देनजर बांग्लादेश रेलवे (बीआर) को 60 ब्रॉड गेज यात्री डिब्बों (एलएचबी टाइप) की आपूर्ति की है। इन डिब्‍बों के साथ एक इंटरसिटी ट्रेन को ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बांग्लादेश के रेल मंत्री मजबुल हक और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रृंगला की उपस्थिति में इस ट्रेन को रवाना किया गया। ढाका और राजशाही के बीच इंटरसिटी ट्रेनों के तीन जोड़े संचालित करने के लिए 12 डिब्‍बों वाले दो ट्रेन सेट वर्तमान में तैनात किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्‍येक में 2 एसी चेयर कार, 2 फर्स्‍ट एसी स्लीपर कार, 6 गैर-एसी चेयर कार और 2 पावर कार होंगी। कपूरथला स्‍थि‍त रेल कोच फैक्टरी द्वारा निर्मित ये आधुनिक स्टेनलेस स्टील कोच फिएट बोगियों से लैस हैं, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से दौड़ने में सक्षम हैं।

इससे पहले राइट्स ने वाराणसी स्‍थि‍त डीजल लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा निर्मित 26 ब्रॉड गेज डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (3100 एचपी) की आपूर्ति की थी, जो बांग्लादेश रेलवे की ब्रॉड गेज ट्रेनों को सफलतापूर्वक चला रहे हैं।राइट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव मेहरोत्रा ने कहा कि राइट्स भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाइयों में निर्मित रोलिंग स्टॉक का निर्यात बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दक्षिण एशियाई बाजारों से मिल रही प्रतिक्रिया अत्‍यंत उत्साहजनक है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •