कोलकाता। प्रदेश भाजपा को  एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए सब्यसाची  दत्त ने फिर से तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को वह टीएमसी के नेता पार्थ चटर्जी और फिरहाद हकीम की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।  गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनोें से सब्यसाची के बयानबाजी के बाद से उनके टीएमसी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं। पिछले विधानसभा चुनाव से काफी पहले साल 2019 में मुकुल रॉय का हाथ थामे वह बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने सुजीत बोस के खिलाफ विधाननगर से चुनाव लड़ा था। लेकिन सफलता नहीं मिली। नतीजा यह रहा कि वोट के नतीजे आने के बाद से ही पार्टी से अनबन धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। अंत में विधानसभा में ममता बनर्जी समेत 3 विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद मुकुल के करीबी नेता ने पार्थ चटर्जी और फिरहाद हकीम की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए।सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधायक के तौर पर शपथ लेने के कुछ देर बाद ही सब्यसाची दत्त नजर आए। जब मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, तब पता चला कि सब्यसाची विधानसभा में आए हैं। बाद में पता चला कि सब्यसाची पहले से ही मुख्यमंत्री के केबिन में बैठे थे। इसके बाद ही यह लगभग तय हो गया था कि सब्यसाची दत्त आज ही टीएमसी में शामिल हो रहे हैं।हालांकि, इस बात पर काफी संदेह है कि क्या तृणमूल सब्यसाची को उनके पूर्व पद पर लौटाएगी। पिछले कुछ दिनों से सियासी अखाड़े में कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल उत्तर-पूर्व में सब्यसाची को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। राजीव बनर्जी को लेकर लंबे समय से यही अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि राजीव बनर्जी की टीएमसी में कब वापसी होगी यह अभी साफ नहीं है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •