भवानीपुर में सुस्त मतदान
शमशेरगंज से तृणमूल नेता गिरफ्तार

कोलकाता। राज्य में आरोप प्रत्यारोप के बीच तीन विस सीटों पर मतदान जारी है। जबकि महानगर कोलकाता की हाई-प्रोफाइल भवानीपुर समेत मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को उप-चुनाव हो रहे हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ और चुनाव आयोग के दिशा- निर्देश के अनुसार शाम 6:30 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के बेहद कडे़ इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 72 कंपनियों के साथ हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। अकेले भवानीपुर में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। बूथों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू हैं।भवानीपुर में तीन बजे तक 48 प्रतिशत मतदान की खबर है। चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपरान्ह तीन बजे तक भवानीपुर में 48.08 फीसद, शमशेरगंज में 72.45 फीसद और जंगीपुर में 68.17 फीसद वोट पड़े हैं। भवानीपुर में मतदान की गति अब तक धीमी रही है।
भवानीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोपहर करीब 3:00 बजे भवानीपुर के मित्रा इंस्टिट्यूशन में अपना वोट डाला। ममता हर बार इसी स्कूल में वोट डालती रहीं हैं। बता दें कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही ममता बनर्जी का आवास है।प्रदेश भाजपा ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के रमेश मित्र स्कूल और भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी स्कूल के बूथ संख्या 161, 162, 153, 154, 155, 156 व 159 पर बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। पार्टी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की है। समसेरगंज में वोटिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले समसेरगंज में बम फेंके जाने के मामले में टीएमसी नेता अनारुल हक को गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर, समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार पर मतदाताओं को नकली ईवीएम दिखा कर प्रभावित करने का आरोप लगा है. तृणमूल पर आरोप लगा है कि उसने समशेरगंज में टीएमसी कार्यालय के सामने फर्जी ईवीएम दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित किया गया. कथित तौर पर, तृणमूल कार्यकर्ता बूथ के कुछ दूरी पर मतदाताओं को नकली ईवीएम के माध्यम से दिखा रहे थे कि उन्हें अपना वोट कहां डालना है. इस बाबत चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है. दूसरी ओर, जंगीपुर में टीएमसी पर बूथ दखल का आरोप लगा है.भवानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबड़ेवाल ने तृणमूल कांग्रेस पर बूथ जाम करने और ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। भवानीपुर के 126 नंबर बूथ पर पहुंची भाजपा प्रत्याशी ने टीएमसी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया है। वहीं, टीएमसी ने प्रियंका टिबड़ेवाल द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।भाजपा ने चुनाव आयोग से की मंत्री फिरहाद और सुब्रत को नजरबंद करने की मांग की। कोलकाता की भवानीपुर में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की गयी हैं। इस सीट के सभी 269 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। निवार्चन क्षेत्रों में सुरक्षा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की महिला जवानों को भी तैनात किया गया है। इसे लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने ट्वीट किया और ड्यूटी पर तैनात महिला सीएपीएफ जवानों का एक वीडियो साझा किया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •