रेडीमेड हब मटियाबुर्ज के जैकेट कारखाना मालिकों की बल्ले बल्ले
महिलाओं में सूती, शिफॉन और बेंगलोर सिल्क साड़ी की मांग

फिरोज /जाकीर/ जयदीप
कोलकाता। महालया के बाद से ही देवी पक्ष की शुरआत हो गयी है और महानगर कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिये कपड़ों की खरीदारी पूरे सबाब पर है। बड़ाबाजार हो या फिर न्यू मार्केट, फैंसी मार्केट से लेकर गरीयाहाट ही नहीं गार्डेनरीच मटियाबुर्ज में दुर्गा पूजा का बाजार जम गया है। महानगर के तमाम मार्केटों में खरीदारों की व्यापक भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि गुजरे साल की तरह इस साल भी मोदी जैकेट कुर्ता-पायजामा की धूम है। युवा पीढ़ी तो जैसे मोदी जैकेट की कायल हो गयी है। ऐसे में बिते चार दशक या इससे आगे नेहरु जैकेट की एक खास वर्ग के लोगों में काफी मांग थी और इस कपड़े को भद्रता का प्रतिक भी माना जाता रहा है। ठीक इसी तरह अब बिते कई साल से मोदी जैकेट का चलन कुछ इस तरह से छाया है कि इसका खुमार लोगों के सिर से नहीं जा रहा है। ऐसे में थोंक से लेकर खुदरा तौर पर मोदी जैकेट बेचने वालों की चांदी कट रही है। रेडीमेड कपड़ों के लिये दुनिया भर में जाने जाने वाले मटियाबुर्ज में मोदी जैकेट सहित अन्य हर तरह के जैकेट निर्माण करने वाली कंपनी शौकीन के कारखाने ही नहीं शोरुम भी मोदी जैकेट से अटे दिखे। शौकीन के निदेशक सलाम ने विशेष बातचीत में बताया कि निसंदेह मोदी जैकेट इस साल भी ट्रेण्ड में है और हर मार्केट में मोदी जैकेट की अच्छी सप्लाई हुई है। सलाम के अनुासार मोदी जैकेट हमलोगों ने 350 रुपये से लेकर 2000 रुपये में सप्लाई किया है। उन्होंने बातचीत में कहा कि जीएसटी के कारण कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है लेकिन व्यवस्था को तो अपनाना ही पड़ेगा। इधर महानगर के न्यू मार्केट व जकरिया स्ट्रीट में दुकानदारों ने बताया कि सूती कुर्ते 250 से लेकर 1500 रुपए तक, खादी के कुर्ते 400 से लेकर 1000 रुपए तक और सिल्क के कुर्ते 1000 से 3000 रुपए तक के हैं। इस ड्रेस पर कांगरा और मोजरी जूते ही पहनना लोग पसंद करते हैं, जिसकी कीमत 500 से लेकर 1000 रुपए तक है। महिलाओं में सूती, शिफॉन और बेंगलोर सिल्क साड़ी की धूम है। सूती की साड़ियां मार्केट में 500 से लेकर 2000 रुपए तक, शिफॉन साड़ी 1000 से 5000 रुपए तक और बेंगलोर सिल्क 2000 से 10 हजार की रेंज में हैं। लड़कियों की पहली पसंद लाॅन्ग स्कर्ट क्रॉप टॉप है। लेकिन अनारकली सूट भी लड़कियों को खूब पसंद रही है। राजधानी की दुकानों के साथ लोग ऑनलाइन शॉपिंग भी ऑफर का लाभ ले रहे हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •