पार्थ चटर्जी को भाजपा नेता का करारा जवाब

मालदा। जहां तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने ब्रिगेड मैदान में होने वाली तृणमूल की रैली के दिन भाजपा के साफ होने की बात कही तो वहीं भाजपा नेता मुकुल राय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर शनिवार को होने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होने वाली तृणमूल की रैली को सर्कस करार दिया है। 20 से 22 जनवरी के बीच राज्य में अमित शाह की पांच जनसभायें होनी है। इनमें पहली जनसभा मालदह में होगी। इसी के मद्देनजर मुकुल राय आज मालदह पहुंचे थे। हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अमित शाह के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने के कारण उनकी सभा और कुछ दिनों के लिये टल सकती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित सभा की तैयारियों का जायजा लेने आज मालदह पहुंचे मुकुल राय ने कहा कि ममता बनर्जी पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की तरह ही सर्कस कर रही है। गुरुवार को मुकुल ने कहा, ” 41-42 वर्ष पहले पश्चिम बंगाल में एक सर्कस हुआ था जिसकी अगुआई ज्योति बसु ने की थी। अब एक बार फिर राज्य में सर्कस होने जा रहा है जिसकी नेता ममता बनर्जी हैं। पहले सर्कस के बाद ज्योति बसु को हटा दिया गया था। दूसरे सर्कस के बाद ममता बनर्जी को भी हटा दिया जायेगा।” गुरुवार को पुरातन मालदह के नित्यानन्दपुर मैदान का परिदर्शन करने के बाद संवाददाताों से बातचीत करते हुए नेता मुकुल राय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तरबंगाल की सारी सीटें जीतेगी।उन्होंने कहा कि मालदह सिर्फ उत्तर बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर पूर्व भारत का गेटवे है। इसलिये भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में मालदह को विशेष महत्व दे रही है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पूरे उत्तर बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी। रथयात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने पर मुकुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को जनसभायें, बैठकें, रैलियां आदि करने की अनुमरति राज्य सरकार को देनी होगी। यही भारत का संविधान भी कहता है। जहां तक गणतंत्र बचाओ यात्रा की बात है तो अदालत ने राज्य सरकार से इस बारे में और विस्तृत जानकारी मांगी है। साथ ही साथ अदालत ने राज्य सरकार को ये निश्चित करने को कहा है कि राज्य में किसी भी राजनितिक दल के अधिकारों का हनन न हो।
Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •