राज्य में धमाकों में मौत का सिलसिला जारी

दो लोगों की स्थिती गंभीर

कंपनी का मालिक फरार 

कोलकाता। बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में एक बार फिर पटाखा कारखाने में विस्फोट की घटना घटी है। पुलिस व लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि घटना डायमण्ड हार्बर के हाजीपुर में बुधवार की सुबह को घटी। कारखाने के मालिक के बेटे अभिनंदन हलदर की मौत धमाके में हुई है। जबकि दो लोगों के गंभीर रुप से झुलस कर घायल होने की जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही कारखाने का मालिक बबलू हलदर फरार है। धमाके में आग लगने के बाद आस पास के लोगों में भी दहशत फैली। दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया । पुलिस का कहना है कि कारखाना बिना किसी वैध दस्तावेज के ही चलाया जा रहा था। कारखाने के मालिक के खिलाफ दमकल व पुलिस ने मामला किया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी राज्य में पांचवे चरण के मतदान के 24 घंटे भी नहीं बिते थे कि एक मई को बम धमाके की घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बम तृणमूल नेता गियासुद्दिन के एक घर में तृणमूल के लोग ही बना रहें थें। पुलिस गियासुद्दिन को तलाश रही है। घटना मालदा जिले बैष्णवनगर स्थित जौनपुर में रविवार की देर रात लगभग देढ़ बजे की है। इसी तरह की घटना 9 मई को पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में घटी। यहां  एक गोदाम में अचानक ही जोरदार धमाका हुआ और फिर देखते ही देखते धमाके के बाद एक और मकान में आग लग गई। कुल तीन घर आग से राख हों गये हैं।

 

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •