संगीनों के साये में मतदाता डालेगें वोंट
केंद्रीय व प्रदेश बलो के कंधे पर सुरक्षा इंतजाम

कोलकाता। राज्य में कूचविहार व अलीपुरद्वार जिलों में कल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में दोनों जिलों में दो आज मतदान होंगे। ऐसे में चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिये सुरक्षा के व्यापक स्तरीय इंतजाम किये गये है। वहीं केंद्रीय व प्रदेश बलो के कंधे पर चुनाव के दोरान सुरक्षा की जिम्मेवारी होगी। चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी), भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने इन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। कूचविहार लोकसभा सीट के लिए टीएमसी, फारवर्ड ब्लॉक,कांग्रेस और अन्य दलों के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है , लेकिन मुख्य मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच है। टीएमसी ने यहां से मौजूदा सांसद पार्थ प्रीतम राय के स्थान पर परेश चंद्र अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है । अन्य उम्मीदवारों में गोविंद चंद्र राय(फारवर्ड ब्लाक), पिया रायचौधरी(कांग्रेस) और निशित प्रामाणिक प्रमुख हैं। इसके अलावा एक महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। कूचविहार लोकसभा क्षेत्र में 2010 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18,09,598 है , जिनमें 9,40,948 पुरुष और 8,68,632 महिला और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। अलीपुरद्वार सीट से टीएमसी, भाजपा, कांग्रेस , रिवोल्यूशरी सोशलिस्ट पार्टी(आरएसपी) तथा अन्य दलों के सात उम्मीदवार लड़ रहे हैं , लेेकिन सीधी भिडंत टीएमसी और भाजपा उम्मीदवार के बीच ही है। मौजूदा सांसद टीएमसी के दशरथ तिर्की यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। आरएसपी ने मिली उरांव, भाजपा ने जॉन बारला और कांग्रेस ने मोहनलाल बासुमता को उम्मीदवार बनाया है। यहां भी एक महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र में 1834 मतदान केंद्र बनाये गये हैं , जहां 16,42,285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8,31,051 पुरुष और 8,11208 महिला तथा 26 ट्रांसजेंडर मतदाता है।चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय एवं प्रदेश बलों की तैनाती के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •