सांसद ने लगाया भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग पर तबादले का आरोप 

तृणमूल प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट

कोलकाता। राज्य में दो जिलों के दो सीटों पर सुबह सूर्य की किरणों के निकले के बाद नियत समय से मतदान शुरु हो जाएगा। वहीं आज  तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दवाब में पुलिस एवं अन्य अधिकारियों के तबादला करने का आरोप लगाया है और कहा है कि आयोग की विश्वसनीयता अब खतरे में पड गयी है। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात की है। उनके साथ राज्यसभा के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर और चन्दन मित्र भी शामिल थे । श्री ब्रायन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सात अप्रैल को कूचबिहार में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक भाजपा नेता ने जिला पुलिस अधिकारी को हटाने की धमकी दी और 48 घंटे के भीतर उसका तबादला चुनाव आयोग ने कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईमानदार पुलिस अधिकारी भाजपा के करोडों रुपयों को बरामद किया था। कोलकत्ता हवाई अड्डे के अधिकारी ने भी भाजपा के रुपये बरामद किया था , लेकिन उनका तबादला किया जा रहा है। तृणमूल नेता ने चुनाव आयोग को निराशा आयोग और निकम्मा आयोग की संज्ञा देते हुए कहा कि हमने आयोग के सामने 10 शिकायतें की है , जिनमें प्रधानमन्त्री का सेना के बारे में दिया गया बयान भी शामिल है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है। तृणमूल कांग्रेस ने आयोग को एक ज्ञापन भी दिया , जिसमें ये आरोप लगाये गये हैं।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •