वाहनों की तलाशी ले रहे को पुलिस अधिकारी को वाहन ने रौंदा
घटना से पुलिस महकमें में जबरदस्त आक्रोश
अचिन्यतो/ तनाई

पश्चिम बर्दवान। राज्य के बेकाबू वाहनों की स्थिती इसी से पता चलता है कि एक बेकाबू लॉरी ने एक पुलिस के एएसआई को तब रौंद दिया जब वे वाहनों की रुटिंग जांच को अंजाम दे रहें थे। इस घटना से पुलिस महकमें में भी आक्रोश है। पुलिस ने बताया कि घटना पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा स्थित बेलडांगा इलाके में आज सुबह घटी। जहां वाहनों की तलाशी के दौरान लॉरी के धक्के से एक एएसआई सिंटू चक्रवर्ती (48) की मौत हो गयी। मृतक की पोस्टिंग कांकसा थाना में थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह सिंटू चक्रवर्ती मोटर बाइक से पानागढ़ के मोरग्राम सड़क पर वाहनों की तलाशी के लिये निकले थे। इस दौरान बेलडांगा में जंगलों से घिरी सड़क पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय ट्रक ने उन्हें सामने से धक्का मार दिया साथ ही उनकी मोटर बाइक को भी कुछ दूर तक खींचता चला गया। घटना के बाद दो सिविक वालंटियरों ने सिंटू चक्रवर्ती को रक्तरंजित अवस्था में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सिंटू चक्रवर्ती बांकुड़ा के शालतोड़ा इलाके के निवासी थे लेकिन काम के सिलसिले लिए वे दुर्गापुर में ही रहते थे। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी।इस घटा को लेकर पुलिस विभाग में जबरदस्त गुस्सा है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •