कोलकाता/गुवहाटी। एक बार फिर जहां बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल का जलवा रंगत पर देखा जा रहा है। वह खुद अपने भवानीपुर सीट से काफी कम लेकिन 3 हजार वोंट से मतगणना में आगे चल रही थीं। जबकि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 212, वाममोर्चा व कांग्रेस 73 व भाजपा 6 और अन्य भी 3 सीटों पर रुझान पर आगे है। जबकि असम (126), पश्चिम बंगाल (294) केरल (140), तमिलनाडु (234) और पुडुचेरी (30) में हुए विधानसभा चुनावों में हुए मतदान की गिनती जवानी पर है। इस चुनाव में असम में भाजपा, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और केरल में एलडीएफ का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं तमिलनाडु में एआईडीएमके और डीएमके के बीच कड़ा मुकाबला दिख सकता है।माना जा रहा है कि सभी राज्यों में विधानसभाओं की तस्वीर दोपहर 12 बजे तक बिल्कुल साफ हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, मतगणना अपराह्न 3 बजे तक खत्म हो जाएगी।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को मिला बहुमत, ममता 203सीटों पर आगे।

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष खड़गपुर सदर सीट पर आगे तमिलनाडु में खुला बीजेपी का खाता। बीजेपी पहली बार एक सीट पर आगे

पुडुचेरी में काग्रेस 14 और एआईएनआरसी 5 सीट पर आगे।- तमिलनाडु में डीएमके 78, एआईडीएमके 96 सीटों पर आगे।- असम में बीजेपी 50, काग्रेस 21, एआईयूडीएफ 12 और अन्य 3 सीटों पर आगे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •