प्रमोटर व उसके लोगों पर हत्या का आरोप

पैसे लेने गये राजमिस्त्री को किया था अधमरा

कोलकाता। महानगर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तल्ख तेवर के बाद भी प्रमोटरों का दबदबा जारी है। मटियाबुर्ज के रवीन्द्रनगर थाना इलाके में आज लोगों का गुस्सा एक प्रमोटर पप्पु पात्र के खिलाफ एक राजमिस्त्री विश्वजीत दास की अस्पताल में मौत के बाद भड़क उठा। स्थानीय लोगों ने प्रमोटर की गिरफ्तारी की मांग पर पहाड़पुर रोड में हंगामा करते हुए पथावरोध किया। लोगों द्वारा लगातार तीन घंटे तक मृतक के शव को लोकर पथावरोध किया तो पुलिस व स्थानीय पार्षद के इस अश्वासन के बाद की मामले पर उचित कार्रवाई होगी पर लोगों ने अवरोध हटाया। स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिते दिनों राजमिस्त्री विश्वजीत दास प्रमोटर पप्पु पात्र  के घर अपने बकाये रुपये व छुट्टी मांगने के लिये गया था। आरोप है कि प्रमोटर व उसके लोगों ने विश्वजीत दास को जमकर पीटा। लगभग छह दिन अस्पताल में रहने के बाद आज विश्वजीत ने दम तोड़ दिया तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मृतक की पत्नी व बेटी का आरोप है कि विश्वजीत प्रमोटर के पास रुपये 21 अक्टूबर को बकाया रुपये लेने गये थें। आरोप है कि जब उनलोगों के हमले में विश्वजीत अचेत व अधमरा हो गये तो तो प्रमोटर के लोगों ने फोन कर बताया कि विश्वजीत को स्ट्रोक हुआ है। लेकिन इस घटना के बाद विश्वजीत के घरवालों ने स्थानीय थाने में प्रमोटर व उननके लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी थी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •